आज हम जानेगे कि "seo friendly blog post kaise likhe, seo friendly article kaise likhe" पहले तो ये जानते है कि blog post को SEO friendly बनाने के फायदे है. SEO हमारे Website के लिए क्यू जरूरी है. Article को SEO friendly लिखने से Site के Visitors बढ़ेंगे. Search Engine में site के Post Rank करेंगे. आपकी Website की Bounce Rating बढ़ेंगी. Article में Contents अच्छे लिखे. ताकि Visitors आपकी Website पर ज्यादा देर तक रहे. 

SEO Friendly Article ( Blog Post ) Kaise Likhe

Blog Post को SEO Friendly बनाने के लिए अच्छे अच्छे Keywords को अपने Article में डाले. Post को नेचुरल तरीके से लिखे ताकि लोगो को आपकी Post ज्यादा पसंद आए. ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरी Site के अलग अलग Article पढ़े. और इन Article में Keywords को चैक करें. ताकि आपको पता चले की में अपनी सभी Blog Article को SEO Friendly बनाने के लिए Keywords का कैसे इस्तेमाल करता हूं. चलिए अब और Details में जानते है की 'blog post को fully SEO friendly कैसे बनाए'.
seo-friendly-blog-post-article-kaise

Blog Post [ Article ] Ko SEO Friendly Kaise Banaye

  1. Research Best Keywords.
  2. नैचुरल तरीके से Blog Posts लिखे.
  3. SEO Friendly Post Title लिखे.
  4. Heading और Subheadings को SEO Friendly बनाए.
  5. SEO Friendly Post Description लिखे.
  6. Title Tags Ko SEO Friendly Banaye.
  7. Image Alt में Keywords का Use करें.
  8. Post Link URL में Keywords डाले.
  9. Visitors को Comments के लिए आमंत्रित करे.
  10. Article बड़ा लिखे.
  11. Optimize Post Images.
  12. Internal Link को Blog Post में Use करें.

  1. Research Best Keywords.

Blog Post को लिखने से पहले अपने Article से Related Keywords को Search करे. जब आप Google के Search Engine में Words को Search करते है. तब Results में नीचे Related Keywords को देख सकते है. इन Keywords को अपने Article में Use कर सकते हैं. Online भी Post Article से संबंधित Keywords को खोज सकते है. नीचे कुछ Popular Keywords Research के Link दिए हुवे है. आप इन Tools का उपयोग कर सकते हैं.

    2. नैचुरल तरीके से Blog Posts लिखे.

Article को नेचुरल तरीके से लिखना SEO के लिए बहुत ही जरूरी है. कुछ Bloggers अपने Post में Keywords को इकट्ठा लिख देते है. जिससे उनके Article Google Search Engine में Rank नहीं करता और Bounce Rate भी बढ़ता. कुछ Important Tips Blog Post को SEO Friendly बनाने के लिए.

     3. SEO Friendly Post Title लिखे.

Title में कीवर्ड को यूज करें. Article को SEO Friendly बनाने के लिए Title का Important रोल होता है. Title में 40 से 60 कंटेंट ही रखे.

     4. Heading और Subheadings को SEO Friendly बनाए.

Article को Google Search में First Position पर लाने के लिए Heading Subheadings का SEO Friendly होना बहुत ही Important है. Post की Heading में Keywords को लिखे. Heading को जितना हो सके छोटा रखे. Heading और Subheadings में ज्यादा Words Use ना करे. पर उसने में Keywords को ही use करें. ताकि आपका Post और ज्यादा SEO friendly बने. Heading और Subheading को Stylish बनाए.

     5. SEO Friendly Post Description लिखे.

Post Description भी Important है Article को SEO Friendly बनाने के लिए, Description में भी Article से Related Keywords को use करें. ताकि आपका Post Google Search Engine में अच्छे से आए. Description में 80-120 contents ही लिखे.

     6. Title Tags Ko SEO Friendly Banaye.  

Post Tags में भी Article के में कीवर्ड को यूज करें.

     7. Image Alt में Keywords का Use करें. 

Article में Image में भी Keywords को लिखे ताकि आपका Post और ज्यादा SEO Friendly बने. Images ALT में अपने Post के में Keywords को Use करें. ज्यादा Contents ना लिखे. Only 15 से 20 Contents ही Likhe.

     8. Post Link URL में Keywords डाले.

Post Link को छोटा ही रखे, 4 से 5 Words का यूज करें. उसमें अपने ब्लॉग पोस्ट के Main कीवर्ड को यूज करें.

        9. Visitors को Comments के लिए आमंत्रित करे.

Website Post को ज्यादा Search में लाने के लिए Post के comments भी जरूरी है. इसीलिए Visitors को Article से Related कोई भी सवाल पूछना हो, इसके लिए आर्टिकल के Last में User को कहें कि कॉमेंट के माध्यम से वो Article से Related कुछ भी पूछ सकता है. साथ में User को Article अच्छा लगा हो तो शेयर करने को कहे.

       10. Article बड़ा लिखे.

Article को जितना हो सके उतना बड़ा लिखने की कोशिश करें. साथ ही साथ Article के SEO पर ध्यान रखना है. Blog Post को Top Search में लाने के लिए 2000-4000 Words होने जरूरी है.

       11. Optimize Post Images.

Article में Image को अपलोड करने से पहले Images Pictures का size कम करें. Image को Compress करने के लिए आपको Online बहुत Tools मिल जायेगे. जिससे आप आसानी से Blog Post Images का size कम कर सकते हैं. Article में ज्यादा Photo अपलोड ना करे. SEO के लिए 1 फोटो का होना भी जरूरी है.

      12. Internal Link को Blog Post में Use करें.

Internal Link को अपनी Blog Post में जरूर डाले. Internal Link भी article को SEO friendly बनाने के लिए बहुत ही Important है.

Important Tips For Making Blog Post SEO Friendly.

  • Website कि speed बढ़ाएं.

  • Google console पर crawl को fix करें.

  • Article published करने के बाद Social Media पर Share करें.

और नया पुराने

Popular Post

loading...