आज का हमारा विषय रहेगा Voter ID कैसे बनाए या बनवाए तो चलिए जानते हैं सरल तरीके से, अभी कोई भी सरकारी ID Documents हो उसे बनवाने में हमे इतना समय नहीं लगता और ना ही हमे वोटर आईडी या कुछ और दस्तावेज हो, हमे परेशान भी नहीं होना पड़ता. अब आप लगभग हरेक काम ऑनलाइन कर सकते है आप अपना Voter Card ID Online खुद ही बना सकते इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है अब Indian Government इस पर लगातार ऐसे काम कर रही हैं जिसे से हमे भविष्य में वोटर आईडी कार्ड हो या अन्य कोई दस्तावेज हमे ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा बल्कि जो अधिकारी ये काम कर रहा है आपके नगर में उसको थोड़ी बहुत परेशानी जरूर हो सकती है तो चलिए अब जानते ऑनलाइन पहचान पत्र कैसे बनाए , "Online Voter ID Card  कैसे Apply करें" सबसे पहले तो आपके पास ये कुछ Documents होने जरूरी है. आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बस और किसी चीज की जरूरत नहीं अगर आपके पास Aadhar Card है तो समझ लो कि आपको अपना वोटर आईडी कार्ड अगले 7-8 दिन में आपको मिल जायेगा, चलिए अब जानते है Voter Card Online Kaise Apply करना है ये भी पढ़े.

  
Online-Voter-ID-Card-कैसे-बनाये-कैसे-Online-Apply-करे
NVSP-APPLY-ONLINE

Online Voter ID Card कैसे बनाये, कैसे Online Apply करे


सबसे पहले इस साइट www.NVSP.in को ओपन करे, ओपन करने के बाद आपको लॉगिन और Registered New का option दिखेगा तो New Registration पर क्लिक करे अब आप से मोबाइल नंबर और पहले से कोई वोटर कार्ड है तो उसके बारे में पूछा जाएगा अगर पहचान पत्र पहले से है जो गुम गया हो यानि कहीं खो गया हो, तो आप दुबारा से अप्लाई कर सकते हो, इसके लिए Epic Number पर Yes का Option Select करे और फिर नीचे  Old Voter ID Card का नंबर उसमे डाल दे अगर आप First Time Apply कर रहे है तो इसको No ही रहने दे.  अब रजिस्टर पर क्लिक करे. अब लॉगिन करे मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कर सकते है अब left side में Apply New Voter ID Card लिंक पर क्लिक करे बस अब आपको अपना नाम, पिता का नाम, Enter करना है इंग्लिश और हिंदी दोनों Language में आपको ये Form Filip करना है, नहीं तो आप अगले पेज पर नहीं जा सकते. Second Step में आपको एक फार्म पहले Download करना है उसका लिंक भी आपको second page में मिल जाएगा यही से डाउनलोड करे और इस पर Sign करने है, Date लिखनी है इसके बाद इसको अपलोड करना है इस से अगले Step में Documents Type में आप आधार कार्ड Select करे और इसे भी अपलोड कर्दे, Last में आपको Submit बटन पर क्लिक करते ही एक Application नंबर मिलेगा उस आप अपने Voter ID Card Application को Track कर सकते है, इसके बाद Voter Card Apply होने के बाद  BLO आपके घर आयेगा और आपसे Sign करवाएगा अगर BLO नहीं आता है तो आप उसके Office में जाके अपने पहचान पत्र आवेदन की स्थिति जान सकते है, इस तरीके से आप ऑनलाइन वोटर कार्ड अप्लाई कर सकते है इसका एक तरीका और भी अगर आपके पास ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए कम्प्यूटर या लैपटॉप नहीं है या आप ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते तो आप इससे Offline भी बनवा सकते हो तो चलिए इसके इसके बारे में भी जानते है

Offline पहचान पत्र कैसे बनवाए


Offline पहचान पत्र बनवाने के लिए आपको नजदीकी चुनाव आयोग के अधिकारी से संपर्क करना होगा ये काम चुनाव आयोग सरकारी टीचरों और आंगनबाड़ी सहायिका को देता है तो आप इनसे संपर्क कर सकते, इसके लिए आपके पास दो पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड होना जरूरी है तो इस तरीके से भी आप आसानी से अपना पहचान पत्र बनवा सकते हैं

दोस्तो, "ऑनलाइन वोटर कार्ड कैसे अप्लाई करें" ये आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे कॉमेंट्स के जरिए बताना ना भूले और इस साइट में डेली कुछ नया आपके लिए ज्ञान वर्धक पोस्ट करता हूं आपको ये आर्टिकल अच्छे लगे तो प्लीज अपने दोस्तो में शेयर करना ना भूले ऐसा ही एक आर्टिकल नीचे है इसे भी पढ सकते है 


Keywords:-  

voter i card kaise banaye. new voter id card kaise banaye पहचान पत्र का फॉर्म कैसे भरा जाता है duplicate voter id card kaise banaye घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करें वोटर आईडी कार्ड csc se voter id card kaise banaye, voter card kaise banega. भारत निर्वाचन आयोग प्रारूप 6 कैसे भरे online voter id card kaise banta hai. voter id card kaise banate hain वोटर आईडी कार्ड में सुधार  पहचान पत्र  ऑनलाइन आवेदन, घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करें वोटर आईडी कार्ड. वोटर इड कार्ड करेक्शन ऑनलाइन, वोटर कार्ड बनाने की विधि. ऑनलाइन घर बैठे भी बनवा सकते हैं कलर वोटर आईडी कार्ड. कलर वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन भरें फॉर्म, पहचान पत्र कार्ड बनवाना है.
और नया पुराने

Popular Post

loading...